North 24 Parganas

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में गत 20 जनवरी 2012 को राज्य सरकार की ओऱ से बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया गया। शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैरकपुर के लाटबागान एसएसएफ मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 37 पुलिस कर्मी और सिविक वॉलेंटियरों को उनके बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर सीपी आलोक रोजोरिया ने कहा कि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में और उन्नत परिसेवा देना ही हमारा लक्ष्य है। बैरकपुर पुलिस प्रशासन की ओर से सबने आज फिर और बेहतर परिसेवा देने के लिए हम सबने शपथ लिया है। काम का मूल्यांकन तो जनता करेगी। अभी कमिश्नरेट में हमारे यूनिट से लोगों को हर तरह की सुविधा मिले, किसी भी मामलो की जांच अच्छी तरह से हो, यही कोशिश है। यहां बैरकपुर के लिए चैलेंज है अच्छा ला एंड ऑर्र लाना, हमलोग नहीं चाहते है कि यहां किसी भी तरह से बम व गोली की घटना हो। घटना नहीं हो, अपराधी डरे, अपराध पर लगाम लगे, इसके लिए हर कदम उठाये जा रहे है। अन्य छोटी-छोटी घटनाओं व विभिन्न कारणों से थाने में आनेवाले लोगों को उन्हें न्यायसंगत परिसेवा मिले। यही प्रयास है।

 

नोआपाड़ा थाने में स्कूली बच्चों को लेकर कार्यक्रम आयोजित

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसी क्रम में नोआपाड़ा पुलिस स्टेशन में भी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया के नेतृत्व में बरानगर थाने से एक साइकिल रैली की शुरुआत हुई, जो नोआपाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर समाप्त हुआ। इस रैली रूपी शोभायात्रा के अंत में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक कार्यक्रम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नोआपाड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उन्हें पुलिस थाने के अंदर पुलिस के कार्यों के बारे में बताया गया। कैसे किस तरह से पुलिस के अधिकारी क्या-क्या ड्यूटी करते है। इन सबसे बच्चों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर बैरकपुर के सीपी के अलावा ज्वाइंट सीपी दक्षिण अजय प्रसाद, ज्वाइंट सीपी (एसबी) प्रशांत चौधरी, ज्वाइंट सीपी (ट्रैफिक) संदीप कर्रा, ज्वाइंट सीपी सेंट्रल आशीष मौर्य, नोआपाड़ा थाना प्रभारी पार्थ सारथी मजूमदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button