तृणमूल में शामिल हो सकते हैं भाजपा के कई नेता, मुकुल राय कराएंगे वापसी
डेस्क: कौन सा नेता अपना राजनीतिक स्वार्थ को देखते हुए कब किस दल में चला जाए यह कहना काफी मुश्किल है। अपना स्वार्थ देखते हुए मुकुल रॉय भी 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिलने के बाद मुकुल रॉय अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ गए।
ठीक इसी प्रकार कई अन्य नेता व विधायक भी ऐसे हैं जो विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा से जुड़े थे लेकिन चुनाव के परिणाम आने के बाद वापसी कर ली। इसी बीच बताया जा रहा है कि भाजपा के कई अन्य सांसद व विधायक भाजपा को छोड़कर तृणमूल में योगदान दे सकते हैं।
मुकुल के समर्थक आ सकते हैं वापस
अनुमान लगाया जा रहा है यह सभी वही नेता है हैं जिन्होंने मुकुल राय के साथ तृणमूल छोड़ी थी और अब मुकुल राय के नेतृत्व में वह भाजपा छोड़कर तृणमूल में वापस आएंगे। मुकुल राय ने आधिकारिक तौर पर इस विषय पर घोषणा किया है। पार्टी ने भी उनके इस घोषणा का स्वागत किया है।
कई भाजपा विधायक तो खुलकर तृणमूल कांग्रेस की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो गोपनीय तरीके से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो उत्तर बंगाल के कई विधायक इस वक्त मुकुल राय के संपर्क में हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले देश था पार्टी बदलने का सिलसिला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले तृणमूल से भाजपा में आने वाले नेताओं की लाइन लग गई थी। तृणमूल के कई विधायक पंचायत सदस्य परिषद स्तर के नेता तथा सांसदों ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया था। लग रहा था इस विधानसभा चुनाव में तृणमूल बुरी तरह से हार जाएगी।
लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जबरदस्त जीत के बाद कई नेताओं ने वापस तृणमूल में शामिल होने की गुहार लगाई। मुकुल राय ने भी मौका देखते ही पार्टी बदल लिया। अब बताया जा रहा है कि मुकुल के कई समर्थक भी तृणमूल में वापस आ सकते हैं।