
डेस्क: हावड़ा के शिवपुर, शालीमार निवासी 36 वर्षीय मीनू सिंह 18 जून 2025 से लापता है, उनके घर वालों के अनुसार 18 जून 2025 को 3:45 के आसपास में शालीमार स्टेशन के पास देखी गई थी, उनकी हाइट 5 फुट 1 इंच है, किसी को कहीं दिखे या फिर कोई जानकारी हो तो 9123603240, 9804075971, 9830471585 पर संपर्क कर सकते हैं या तो नजदीकी थाना में जानकारी दे सकते हैं।
जानकरी देने वाले को 50 हज़ार का उचित ईनाम दिए जाएगा।