नुसरत के बाद सुखेंदु शेखर ने दिया विवादित बयान कहा-भाजपा सत्ता में आई तो गंगा में डूब जाएगा पश्चिम बंगाल
भाजपा के पश्चिम बंगाल में आने के बाद मुस्लिमों की उल्टी गिनती शुरू होने वाले बयान से नुसरत जहां के विवादों में फंसने के बाद तृणमूल कांग्रेस के एक और सांसद ने दिया विवादित बयान. सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आ गई, तो पश्चिम बंगाल गंगा में डूब जाएगा.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में उनकी सभी योजनाएं विफल साबित हुई है, ऐसे में यदि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आ जाती है तो यह राज्य गंगा में डूब जाएगा. उन्होंने बीजेपी के इस दावे का भी जमकर मजाक उड़ाया कि अगर वह विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ में तब्दील कर देंगे.
उनके अनुसार केंद्र सरकार ने शायद ही कभी कोई वादा पूरा किया हो जो यह वादा पूरा करेंगे. सुखेंदु शेखर ने कहा, “उन वादों का क्या हुआ जीडीपी वृद्धि दर में लगातार गिरावट आई बेरोजगारी बढ़ी और एटीएम से अपने पैसे निकालते वक्त 100 से अधिक लोगों की जान चली गई.” उनका कहना है कि मोदी सरकार के सारे वादे जुमले साबित हुए.
गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता अपना पलड़ा भारी करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं नेता एक के बाद एक विवादित बयान दिए जा रहे हैं.