प्रियंगु पांडेय बनाये गये भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नवद्वीप जोन के प्रभारी!
भाटपाड़ा (बैरकपुर) के युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी एवं नवान्न चलो अभियान के हीरो रहे प्रियंगु पांडेय बनाये गये BJYM नवद्वीप जोन के प्रभारी!

बैरकपुर, कोलकाता :-भारतीय जनता युवा मोर्चा पश्चिम बंगाल के तरफ़ से नवदीप जॉन के अन्तर्गत आने वाले (9 लोकसभा बैरकपुर,बारासात,बसीरहाट,बनगांव,रानाघाट,कृष्णानगर,ब्रह्मपुर, मुर्शिदाबाद,जंगीपुर) के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) सदस्य प्रियंगु पांडेय को नवद्वीप जोन का प्रभारी बनाया गया है, इस विषय पर जब हमारी टीम ने उनसे बात कि तो उन्होने बताया कि यह भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) पश्चिम बंगाल के तरफ़ से बहुत बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है मै बहुत आभारी हु भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री सौमित्र खान जी का कि उन्होने मुझे यह जिम्मेदारी सौपी , मै पुरी निष्ठा के साथ इसका निर्वाहन करुगा और जो भी दायित्व , कार्य पार्टी के तरफ़ से दिया जाएगा उसे कुशलता पुर्वक करूंगा और इसबार पश्चिम बंगाल पुरा भागवामय होगा और भारतीय जनता पार्टी 2021 में पुर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी !