बीएसएफ ने भारत–बांग्लादेश सीमा पर 1840 फेंसेडिल बोतलों सहित तस्कर को किया गिरफ्तार
डेस्क: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में अपनी जिम्मेवारी के इलाके से अलग- अलग घटनाओं में 1840 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप जब्त किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। BSF की ओर से एक बयान में बताया गया कि जब्त की गई फेंसेडिल की अनुमानित कीमत 3,43,435 रुपये हैं। तस्कर इन सभी फेंसेडिल की बोतलों को तस्करी कर भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे।
दिनांक 27 फरवरी, 2022 को 107 वीं वाहिनी की सीमा चौकी उत्तरपाड़ा के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 200 बोतल फेंसेडिल जब्त किया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती गांव उत्तरबोयरा का रहने वाला है जिसका नाम सुभाष मंडल है।
पूछताछ में सुभाष मंडल ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो साल से सीमा पार तस्करी में लिप्त है। आगे उसने बताया कि उसने 200 बोतल फेंसेडिल बोयरा गांव के दास पाड़ा के रहने वाले भेदे दास से लिया था और अंतराष्ट्रीय सीमा के पास तक ले जाने के लिए 4000 रुपए मिले हैं।
अन्य घटना में दिनांक 27 फरवरी, 2022 को सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर बेहरामपुर के अंतर्गत सीमा चौकी बालियाशीषा, 86 वीं बटालियन के जवानों ने अपने इलाके में जगह-जगह अम्बुश लगाकर तस्करों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। इलाके की तलाशी करने पर व 660 बोतल फेंसेडिल बरामद हुआ। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने पिछले 24 घंटे में अपने जिम्मेवारी के इलाके से 1840 फेंसेडिल जब्त करने में कामयाबी हासिल की है।
इधर, गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त फेंसेडिल बोतलों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए संबंधित कस्टम कार्यालय/ पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।
वहीं, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर जन संपर्क अधिकारी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर तैनात उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जवानों की नजरों से कुछ नहीं छिप सकता।