Uncategorized
रूस ने कीव पर किया एयर स्ट्राइक टीवी टावर उड़ाया, चैनलों का प्रसारण बंद
डेस्क:रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रूस ने कीव मैं टीवी टायर पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया। रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं। मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के 2 बड़े शहरों कीव आर खारकीव को निशाना बनाया। खारकीव मैं आवासिया इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया।