अब इस राज्य में लगेगी पूर्ण लॉकडाउन, यह सुविधाएं होंगी पूरी तरह बंद
डेस्क: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अलग-अलग राज्य लोखड़ौन की घोषणा का रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। इस घोषणा में पहले के मुकाबले कई बड़े बदलाव किए गए।
कुछ समय पहले ही राज्य सरकार द्वारा राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाई गई थी। लेकिन अब हालातों को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
17 मई दिन सोमवार से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लग जाएगी। कुछ जरूरी सेवाएं जैसे सब्जी बाजार फल पावरोटी दूध मोदी खाना आदि प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खुले रहेंगे।
इसके अलावा दवाइयों और चश्मे की दुकान है नियमित 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खुल सकेंगे।
सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, मार्केट कंपलेक्स रेस्तरां, बार आदि पूर्णता बंद रहेंगे।
सभी प्रकार के प्राइवेट वाहनों व टैक्सियों को केवल मरीजों के लिए ही आने जाने की छूट मिलेगी। इसके अलावा लोकल ट्रेन, मेट्रो रेलवे, लॉन्च-फेरी सर्विस, बस सर्विस आदि बंद रहेंगी।
इसके अलावा सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक तथा धार्मिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।