‘भाजपा के होर्डिंग लगाने पर विज्ञापन एजेंसियों को लाइसेंस रद्द होने की मिल रही धमकियां’
डेस्क: विधानसभा चुनाव में ज्यादा दिन नहीं बचे. ऐसे में जोर-शोर से सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं. बैनर व होर्डिंग प्रचार का माध्यम माना जाता है. चुनाव से पहले आपको हर जगह प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते बड़े-बड़े बैनर व हार्डिंग दिख जाएंगे, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने हर जगह ममता बनर्जी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए हैं.
भाजपा के होर्डिंग के लिए ना के बराबर जगह छोड़ी गई है. उनका आरोप है कि तृणमूल ने विज्ञापन एजेंसियों पर दबाव बना कर रखा है. इसी वजह से वे पोस्टर और होर्डिंग लगाने के लिए भाजपा के अनुरोध को स्वीकार नहीं कर रहे.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति ट्रेन व हवाई जहाज के माध्यम से कोलकाता आता है तो हर जगह उसे केवल ममता बनर्जी की तस्वीर दिखाई दे रही है. इसकी वजह उन्होंने विज्ञापन एजेंसियों के तृणमूल के नियंत्रण में होना बताया.
उनके अनुसार विज्ञापन एजेंसियों को धमकी दी जा रही है कि यदि उन्होंने भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता या नरेंद्र मोदी का होर्डिंग लगाया तो उनके लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा.
यही वजह है कि बंगाल में हर जगह ममता बनर्जी के बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर दिख रहे हैं, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता का नहीं.