भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने तृणमूल पर कसा तंज, कहा- 3 सीटें भी जीत गई तो बहुत बड़ी बात
डेस्क, रविवार के दिन 14 फरवरी को उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव लोक सभा सीट के हाबरा विधानसभा इलाके में भाजपा द्वारा एक बाइक रैली निकाली गई थी. इस बाइक रैली का नेतृत्व भाजपा के स्थानीय सांसद शांतनु ठाकुर ने किया था.
यह रैली चोंगदा मोड़ से शुरू होकर हाबरा उत्तर मंडल कार्यालय तक गई. आपको बता दें कि रैली के समापन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें शांतनु ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के ऊपर कई आरोप लगाए.
भाजपा सांसद व मतुआ महासभा के अध्यक्ष शांतनु ठाकुर ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अपने सपनों की दुनिया में ही खोई रहती हैं उनका कहना है कि केवल आदिवासियों के साथ नाच-गाना करने से उनकी तकलीफें दूर नहीं होंगी.
साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने मतुआ संप्रदाय के लोगों को नागरिकता दिलाने का झूठा वादा किया था. क्योंकि अब तक उन्होंने इस विषय में कोई पहल नहीं की. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सीएए लागू होकर रहेगा.
जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल अगर 3 सीटों से भी जीत गई तो बहुत बड़ी बात होगी. उनके अनुसार तृणमूल का दावा है कि वह 33 विधानसभा सीटों पर जीतेगी लेकिन अगर 3 सीटें जीत पाई तो बड़ी बात होगी.