ममता ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप, बंगाल में भेजी गई कम कोरोना वैक्सीन
अभिषेक पाण्डेय, 16 जनवरी को शनिवार को पूरे देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. इसी के साथ बंगाल में राजनीति भी शुरू हो गई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जितने वैक्सीन की जरूरत थी उससे कम वैक्सीन भेजी गई है.
टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद उस पर निगरानी रखने के लिए ममता ने नवान्न में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. जिसमें मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित कई अन्य मंत्रीगण उपस्थित थे. इसी बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कम वैक्सीन भेजे जाने का आरोप लगाया.
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ा तो राज्य सरकार संबंधित संस्था से वैक्सीन की डोज खरीदेगी और मुफ्त में बंगाल की जनता का टीकाकरण भी करेगी.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि केवल फ्रंटलाइन वर्कर ही नहीं बल्कि राज्य के सभी लोगों के लिए वैक्सीन के डोज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.