बंगाल आने वाले हैं ‘ठोक दो’, ‘गोली मारो’ कहने वाले लोग : सुखेंदु शेखर रॉय
अभिषेक पाण्डेय, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने जेपी नड्डा को बाहरी कहकर संबोधित किया था अब इसी पार्टी के एक और सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में पहले से ही बहुत मात्रा में बाहरी लोग राज्य में आ रहे हैं अब कुछ ही दिनों में ‘ठोक दो’, ‘गोली मारो’ कहने वाले लोग भी आने वाले हैं ऐसा कहने वाले सांसद का नाम है सुखेंदु शेखर रॉय.
उन्होंने कहा’ “चुनाव से पहले बाहरी लोग पश्चिम बंगाल में आएंगे. अब तो ज्यादा बाहरी लोग आने वाले हैं जो लोग आएंगे उनमें ऐसे ऐसे लोग भी हैं जो ‘ठोक दो’ के लिए मशहूर हैं.”
सुखेंदु ने कहा, “बंगाल में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे. मैं बंगालियों से अपील कर रहा हूं कि बंगाल में यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है तो आप भी बंदूक उठा लें.”
गौरतलब है कि इस बार बंगाल में विधानसभा चुनाव के माहौल को देखकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं एवं सांसदों को समझ नहीं आ रहा कि अब वे क्या करें और इसीलिए वे ऐसा कह रहे हैं.