तृणमूल रोहिंग्या मुसलमानों के लिए कालीन बिछाती है और देश के मंत्री व नेताओं को ‘बाहरी’ कहती है : तथागत
कोलकाता. मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथा भाजपा नेता तथागत राय ने यह बात कही है कि तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को अपना और हिमाचल प्रदेश के निवासी और बंगाल के दामाद जयप्रकाश नड्डा को ‘बाहरी’ मानती है.
इसी को लेकर तथागत राय ने बंगाल सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्या मुसलमानों के लिए कालीन बिछाती है और केंद्रीय मंत्री व नेताओं को ‘बाहरी’ कहती है.
उन्होंने इसी को लेकर ट्विटर पर लिखा है क्या आपने पहले कभी भारतीय नागरिकों को बाहरी कहे जाने के बारे में सुना है?
उनका कहना है कि बंगाल सरकार के लिए बंगाल के दामाद नड्डा बाहरी हैं लेकिन गया जिले के फिर हाथ हकीम और आरा जिले के प्रशांत किशोर अंदर के हैं जब बुरा समय आता है तो ऐसी बातें अपने आप ही निकलती हैं.
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का अभियान शुरू हो चुका है. तृणमूल पर दबाव बनाने के लिए भाजपा के नेता बार-बार राज्य में आ रहे हैं. ऐसे में तृणमूल कॉन्ग्रेस भारतीय जनता पार्टी को बाहरी पार्टी कह रही है.