भाजपा नेता जैसा व्यवहार कर रहे हैं राज्यपाल: TMC
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने बंगाल के कानून व्यवस्था की स्थिति को चिंताजनक बताया था और बंगाल में अलकायदा के फैलने की बात कही थी जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने उन पर निशाना साधा है.
उनका कहना है कि श्री धनखड़ को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की फिक्र ज्यादा है. उन्होंने धनखड़ से सवाल किया कि राज्यपाल को पहले अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. वह संवैधानिक प्रमुख का पद निभाना चाहते हैं मुख्य चुनाव आयोग का आयुक्त की जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं.
उनका कहना है कि चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है ऐसे में राज्यपाल का बार-बार होने वाले विधानसभा चुनाव पर बात करना सही नहीं है. श्री घोष ने राज्यपाल पर आरोप लगाया है कि वह राज्यपाल की तरह नहीं बल्कि भाजपा नेता के तरह कर रहे हैं.
गौरतलब है की धनखड़ द्वारा अमित शाह को दिए गए बयान के बाद कुणाल घोष का कहना है कि राज्यपाल को किसी एक पार्टी के नेता की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए. वह संवैधानिक प्रमुख हैं और उन्हें अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए.