11 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़कर 5619 रुपये की निधि राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित की

डेस्क, उत्तर 24 परगना के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के एक १ वर्षीया बच्चे ने अपने कई वर्षों की जमा पूंजी श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मंदिर निर्माण हेतु दान कर दिया. इस बच्चे का नाम है प्रियांश पाण्डेय और वे 11 वर्ष के हैं. इनके पिता प्रियांगु पाण्डेय भाटपाड़ा के बीजेपी युवा मोर्चा के नेता हैं. साथ ही वह नवद्वीप क्षेत्र के युवा मोर्चा के पर्यवेक्षक हैं.
आपको बता दें कि 11 वर्ष का प्रियांश पाण्डेय छठवीं ग्रेड के छात्र हैं और बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं. उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से वे राम मंदिर निर्माण के लिए किये गए दानों के बारे में न्यूज़ चैनल्स में सुन रहे थे.
अचानक उनका मन भी राम मंदिर के निर्माण के लिए दान करने का किया. जिस वजह से उन्होंने कई वर्षों से संभाल कर रखी हुई अपनी गुल्लख तोड़ दी और उसके भीतर उपस्थित कुल 5,619 रुपये को राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया.
उनके अनुसार वह लगभग 4 वर्षों से गुल्लख में रुपये जमा कर रहे हैं. पिछले 4 वर्षों में कुल 5,619 रुपये इकठ्ठा किये. अब जाकर उन रुपयों को उन्होंने गुल्लख तोड़कर निकला और राम मंदिर के निर्माण दान कर दिए.
ज्ञात हो कि उनके पिता प्रियांगु पाण्डेय ने भी 1,11,111 रुपये की राशि राम मंदिर के निर्माण के लिए दान की है.