पूर्व बर्द्धमान में मोदी : बीजेपी सरकार आने से किसानों का होगा विकास, खाते में आएंगे 18000 रुपये, दामोदर घाटी योजना व सिंचाई व्यवस्था उन्नत होगी
डेस्क. पूर्व बर्द्धमान जिले में पांचवे चरण में 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी ने सोमवार को यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बर्द्धमान के किसानों की तरक्की के लिए एक से एक काम करने का आश्वासन दिया.
यहां की भूमि को धान का कटोरा कहा जाता है. जिले दामोदर घाटी योजना को और उन्नत किया जाएगा. सिंचाई व्यवस्था को उन्नत किया जायेगा. धान के इस कटोरे जिले का और विकास किया जाएगा. यहां के किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लाया जाएगा.
भाजपा सरकार आने के बाद किसान बीमा योजना की सुविधा उपलब्ध कराएगी.सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ाया जाएगा. सोलर पंप आदि किसान क्रेडिट कार्ड आदि मुहैया कराए जाएंगे.
बंगाल के किसानों का विकास होगा. इसके साथ ही किसान विकास निधि के तहत ₹18000 किसानों को मुहैया कराया जाएगा, जिसे दीदी ने पश्चिम बंगाल के किसानों को देने नहीं दिया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास होगा. नियमित बिजली सप्लाई होगी.
उन्होंने कहां की आर्सेनिक पानी पीने को लेकर जो मजबूरी जिले के लोगों को है यह समस्या जल्द से जल्द हल की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि शुद्ध जल योजना को दीदी ने नहीं किया. इसका एक बड़ा फंड रिटर्न कर दिया गया.
इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही टीएमसी नेताओं पर दलितों का अपमान करने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने दावा किया की बंगाल में बीजेपी की सरकार बन रही है.