गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही करेंगे बंगाल का दौरा, कई टीएमसी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की उम्मीद
पश्चिम बंगाल में होने वाले 2021 के चुनाव को लेकर राजनीति बड़े चरम सीमा पर है. बीजेपी ने तो अपने भाषण में यहां तक कह दिया है कि इस बार 200 सीटें पार. सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि अमित शाह जल्द ही फिर बंगाल के दौरे के लिए आ सकते हैं. जनवरी की 30 या 31 तारीख को बंगाल में अमित शाह के आने की खबर है.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान करीब 12 तृणमूल कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. यहां तक कहा जा रहा है कि इसमें सत्तारूढ़ पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को अपनी रैली में कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के कुछ और भी नेता बीजेपी में शामिल होंगे.
उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा है कि राज्य की सत्तारूढ़ न्ईया डुबने की कगार पर है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच लगातार बयानबाजी हो रही है. चुनाव की तैयारीयों को लेकर चुनाव आयोग ने भी राज्य का जायज़ा लिया है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो शिष्टाचार की संस्कृति में विश्वास नहीं रखती. 27 जनवरी को जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी के साथ दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के ऊपर कई आरोप लगाए.