Political
पश्चिम बंगाल में 20 लाख से ज्यादा नए मतदाता जुड़े
पश्चिम बंगाल में 20 लाख से ज्यादा नए मतदाता जुड़पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में 20,45,593 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाताओं की संख्या में लगभग 2% की वृद्धि हुई है. राज्य में करीब 7 करोड़ मतदाता है. जिनमें से लगभग 3.7 करोड़ पुरुष 3.5 करोड़ महिलाएं और 1.5 हजार थर्ड जेंडर हैं.
उनके अनुसार 294 सीटों पर होने विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव से पहले लगभग 6 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं. जबकि 14,45,000 मतदाताओं के नाम में सुधार किया गया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. उनके अनुसार बंगाल मैं चुनाव अप्रैल तक हो जाने की पूरी संभावना है.