ममता को अलविदा कह गये लक्ष्मी रतन शुक्ला
डेस्क: पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी तेज हो रहा है. इसी के साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं.
कुछ समय पहले ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य के परिवहन मंत्री पद के साथ तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये थे.
अब राज्य के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ कई और विधायकों और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है.
हालांकि कहा ऐसा जा रहा है कि लक्ष्मी रतन शुक्ला अब राजनीति से सन्यास लेना चाहते हैं, पर यह बात कितनी सच है यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.
BCCI के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की पुत्री और तृणमूल की विधायक वैशाली डालमिया ने तो यह तक कह दिया कि कुछ लोग पार्टी को दीमक की तरह खा रहे हैं. अब देखना यह है कि इस बुरे वक़्त में कौन तृणमूल कांग्रेस का साथ देता है और कौन साथ छोड़ जाता है?