Political

BJP के बंद का नहीं हुआ कोई असर, ममता सरकार ने बंद की नहीं दी थी अनुमति

डेस्क:पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. वोटिंग के दौरान बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों पर कथित रूप से गड़बड़ी करने और विपक्षी दलों के सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगाया था. जिसके विरोध में बीजेपी ने सोमवार को राज्य में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया था कि बंद के दौरान सुबह छह से शाम छह बजे तक स्वास्थ्य, दूध आपूर्ति और मीडिया को छूट रहेगी, लेकिन इस बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में सुबह से ही सामान्य जनजीवन जारी है.

सामिक भट्टाचार्य ने रविवार को कहा था कि ‘आज जो हुआ, वो मतदान नहीं बल्कि लोकतंत्र का मखौल था. उत्तरी और दक्षिणी बंगाल के करीब हर नगरपालिका में सत्तारूढ़ दल के बदमाशों ने चुनाव को तमाशा बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कई एजेंटों और प्रत्याशियों के साथ मारपीट की गयी है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी आंखें बंद रखीं है. उन्होंने दावा किया है कि यहां तक मतदाताओं और पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतरेंगे और पार्टी लोगों से बंद रखने की अपील करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button