कुएं में गिर गया सांड, ग्रामीणों के सहयोग से दमकल और पुलिस ने किया उद्धार
डेस्क: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में सोमवार की देर रात अचानक 2 सांड आपस में भिड़ गए। दोनों सदनों ने एक दूसरे को टक्कर मारी और एक सांड पास के एक कुएं में जा गिरा। जैसे ही सांड कुएं में गिरा उसकी तेज आवाज से आसपास के लोगों का ध्यान उस तरफ गया।
इतनी तेज आवाज सुनने के बाद कुछ ही देर में वहां लोग इकट्ठे हो गए। मौके पर लोग दौड़े आए और उसके उद्धार कार्य में जुड़ गए। इस बीच गांव के ही प्रधान व अन्य लोगों ने पुलिस व दमकल को घटना की जानकारी दी।
कुछ ही देर में दमकल के लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गए। तब तक गांव के लोगों ने कुएं में पानी भरना शुरू कर दिया था। कई घंटों की मेहनत के बाद पुलिस, दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से सांड को सुरक्षित निकाल लिया गया।
माना जा रहा है कि यह अपने आप में ही एक मिसाल है। क्योंकि कुएं में गिरने के बाद सांड का सुरक्षित बाहर निकलना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। आसपास के लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्यूबवेल से पानी भर कर सांड को ऊपर करके उसे दमकल और पुलिस के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।