सीतलकुची में तृणमूल उम्मीदवार ने पुलिस को दी धमकी, पुनर्मतदान के दिन भी बना रहा तनावपूर्ण माहौल
डेस्क: पश्चिम बंगाल में आज अंतिम चरण का मतदान है। इसके बाद २ मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। लेकिन अंतिम चरण के चुनाव के बिच सीतलकूची में आज फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिल रहे हैं।
दरअसल, चौथे चरण के मतदान वाले दिन सीतलकुची में जिस मतदान केंद्र पर फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी, वहां चुनाव आयोग ने 29 अप्रैल को पुनःनिर्वाचन करवाने के आदेश दिए थे। लेकिन पुनर्मतदान के दिन भी वहां तनाव का माहौल है।
इसके साथ ही एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस को धमकी देने के आरोप लगे हैं। उधर तृणमूल उम्मीदवार पार्थ प्रतिम रॉय ने स्थानीय पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और थाना प्रभारी को धमकी दी।
पार्थ प्रतिम का दावा है कि भाजपा उम्मीदवार बरेन चंद्र बर्मन गाड़ी में अपने पार्टी का पताका लगाकर घूम रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी को उंगली दिखा कर धमकी देते हुए पार्थ प्रतिम ने कहा – “तुम लोग चुनाव आयोग के दलाल हो गए हो और चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी की दलाली कर रहा है। मतदान के बाद सबको देख लेंगे।”
आपको बता दें कि चौथे चरण के मतदान के दिन 126 नंबर मतदान केंद्र में तृणमूल के समर्थन में अल्पसंख्यक समुदाय ने सेंट्रल फोर्स के जवानों पर हमले किए थे। उनके ऐसा करने के बाद सेंट्रल फोर्स को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी थी। फायरिंग के फलस्वरूप मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर खूब हंगामा भी मचा था।