500 से अधिक बदमाशों ने किया था लाठी-बांस से रोड शो पर हमला : भारती घोष
डेस्क: करीब 500 तृणमूल समर्थित बदमाशों ने बीरभूम के हासन में भारती घोष के रोड शो पर हमला किया था. यह दावा स्वयं भारती घोष ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में किया. हमला तब हुआ जब वह बीजेपी प्रत्याशी निखिल बनर्जी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं.
पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष ने दावा किया कि भारग्राम मोड़ के पास रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के सामने 500 से अधिक बदमाशों ने लाठी व बांस लेकर उन पर हमला किया.
उनके हमले में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर हो गई, लेकिन पुलिस ने इसे नियंत्रित करने की जगह और बिगाड़ दिया.
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय थाने के सब-इंस्पेक्टर और प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि रोड शो को रोकने के आदेश दे दिये.
भारती घोष ने कहा कि वह चुनाव आयोग में घटना की शिकायत करेंगी.
मंगलवार को भारती घोष के साथ पत्रकार सम्मेलन में बीजेपी प्रत्याशी निखिल बनर्जी भी उपस्थित थे.