सांकराइल की जनता परिवर्तन चाहती है, भाजपा को सत्ता में लाना चाहती है : प्रभाकर पंडित
दीदी आयुष्मान भारत को बंगाल में लागू नहीं होने दी
डेस्क. जो लोग आजादी के बाद से सत्ता में हैं, वह सिर्फ सांकराइल के गरीब लोगों के साथ राजनीतिक खिलवाड़ करते आये हैं. उन्होंने गरीब लोगों के लिए कई वादे किये, लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया. उन्होंने घर से सड़क तक विभिन्न योजनाओं में घोटाले किये. वृद्धावस्था भत्ता, विधवा भत्ता सब में कट मनी लिये. वादा किया, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं किया. इसलिए लोग अब परिवर्तन चाहते हैं, इस बार वे भाजपा को सत्ता में लाना चाहते हैं. ये बातें सांकराइल से भाजपा प्रत्याशी प्रभाकर पंडित ने गुरुवार को एक चुनावी प्रचार के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्रीय पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और उन्हें तीन साल से 16 हजार रुपये नहीं मिल पाये.
दीदी आयुष्मान भारत को बंगाल में लागू नहीं होने दी
आयुष्मान भारत परियोजना को ममता बनर्जी की सरकार पश्चिम बंगाल में लागू होने नहीं दिया. भाजपा की सरकार आते ही आयुष्मान भारत परियोजना का शुभारंभ किया जायेगा.