ममता के बाद अब ओवैसी की पार्टी में पड़ी सेंध, एआईएमआईएम के बंगाल प्रमुख ने दिया इस्तीफा
डेस्क: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले एक-एक करके टीएमसी के कई कद्दावर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यह सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. इसी बीच ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बंगाल इकाई के अध्यक्ष जमीरुल हसन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
आपको बता दें कि वह अब ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी का साथ देंगे. इसी के साथ उन्होंने घोषणा भी किया है कि वह नंदीग्राम में ममता बनर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.
सूत्रों की माने तो एआईएमआईएम के अध्यक्ष रहे जमीरुल हसन बंगाल में इंडियन नेशनल लीग का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. ज्ञात हो कि 1994 तक इंडियन नेशनल लीग, मुस्लिम लीग के साथ ही थी.
बंगाल में ओवैसी की पार्टी के विस्तार में हसन का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. पहले तो फुर्फूरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने ओवैसी का साथ छोड़कर कांग्रेस और बाम के साथ गठबंधन कर लिया. अब बंगाल इकाई के अध्यक्ष जमीरुल हसन ने भी ओवैसी की पार्टी से इस्तीफा दे दिया.