जानिए ममता बनर्जी के ‘जय बांग्ला’ बोलने पर क्या कहा शुभेंदु अधिकारी ने
डेस्क, पश्चिम बंगाल में जैसे से विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं. सभी पार्टियों का एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. ऐसे में भाजपा भी टीएमसी पर लगातार निशाना साध रही है.
सिलीगुड़ी में मीडिया से बातचीत के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और तृणमूल कांग्रेस का सफाया होगा. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के ‘जय बांग्ला’ के नारे पर भी टिप्पणी की.
उनका कहना है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है. इसीलिए वह ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाती है. जबकि भारतवर्ष का नारा है ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’. इसी के साथ शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी को उखाड़ फेंकना चाहती है.
उनके अनुसार चाहे टीएमसी किसी भी तरह के दावे करें, इससे जनता को अब कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि बंगाल की जनता ने भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना लिया है. बंगाल में भाजपा की भारी बहुमत से सरकार बनेगी यह तय है.
साथ ही उन्होंने मोदी जी और अमित शाह के नारे को याद दिलाते हुए कहा कि अमित शाह जी ने नारा दिया था 2019 में हाफ और 2021 में साफ जो कि अब सच होता दिखाई पड़ रहा है.