भाजपा है देश के लिए बहुत बड़ा खतरा: ममता बनर्जी
डेस्क, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने गुरुवार को गीतांजलि स्टेडियम में अनुसूचित जातियों व जनजाति को संबोधित करते हुए अपना वक्तव्य रखा. इस दौरान कुछ लोगों के अपने मांगों को लेकर शोर मचाने से वह क्षुब्ध हो गई. इसी क्षुब्धता के कारण उन्होंने कहा कि मैं कोई भगवान नहीं हूं जो हर कोई जो कुछ भी मांगेगा, मैं दे सकूँ.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सोने की अंडे देने वाली मुर्गी को ही मार दोगे तो बाद में कुछ भी नहीं मिलेगा. इसके बाद उन्होंने भाजपा को देश के लिए, बंगाल के लिए बहुत बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि विकल्प सिर्फ तृणमूल है. उनके अनुसार भाजपा देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है और पूरी दुनिया के लोग अब यह समझ रहे हैं.
भाजपा पूरे देश को बेचने में लगी हुई है. वह बंगाल पर नजर डालने से पहले खुद को आईने में देखें. ममता बनर्जी के अनुसार भाजपा ने यूपी, एमपी, गुजरात और बिहार का हाल बुरा कर दिया है. उनका यह भी कहना है कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार बनने के बाद बदहाली छा गई है और बहुत से बंगाली वहां से भाग कर यहां आ गए हैं.
ममता बनर्जी का दावा है कि यदि बंगाल में शांति चाहिए तो भाजपा को यहां से विदा करना होगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह बंगाल में एनआरसी-एनपीआर को लागू नहीं होने देंगे.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस अपना उल्लू सीधा करने में जुटी हुई है. इसी वजह से भाजपा को देश के लिए खतरा बता रही है.