कोहरे की वजह से पश्चिम बंगाल में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 14 की मौत 10 घायल
नेहा खरवार, मंगलवार को रात 9:15 बजे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी थाना के अंतर्गत जल ढाका नदी के पास बहुत बड़ा सड़क हादसा हुआ. यह हादसा बोल्डर ट्रक एवं दो अन्य वाहनों के बीच हुआ. सूत्रों की माने तो इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई और 10 लोगों के घायल होने की सूचना है.
घटना के तुरंत बाद धूपगुड़ी थाना के पुलिस बल वारदात की जगह पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत जलपाईगुड़ी अस्पताल में भेज दिया गया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना दुर्घटना को लेकर शोक प्रकट किया. उन्होंने अपना शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में हुई सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है. उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना की है.
कई वाहन आपस में टकराये
सूत्रों के अनुसार एक बोल्डर लोडेड ट्रक जिसका नंबर डब्ल्यूबी 61ए/2492 है माया नाली से गुजर रहा था, तभी एक टाटा मैजिक और एक मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रहे थे. घने कोहरे के कारण पहला वाहन अचानक ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया. इसी के बाद गलत साइड से आ रहे अन्य दो वाहन ट्रक से बारी-बारी टकरा गए.
भीषण टकराव के बाद वाहन का टायर भी फट गया. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस बल व एसपी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके बाद ट्रेन मंगवा कर सभी गाड़ियों को वहां से हटाया गया.