भाजपा अध्यक्ष सासंद दिलीप घोष पर हमले के बाद मचा बवाल
साल्ट लेक में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे श्री घोष तृणमूल समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप, अध्यक्ष की गाडी हुई क्षतिग्रस्त
न्यूज बंगाल डेस्क।
साल्ट लेक संवाददाता।
कोलकाता। भाजपा सांसद व राज्य बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमले के बाद पूरे राज्य में राजनीति गरमा गयी है। इस घटना में कथित तौर पर तृणमूल समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार विभिन्न इलाके में धरना प्रदर्शन का सिलसिला आरंभ कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी इस घटना को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। दूसरी ओर इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी ताकत का इजहार कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि अपने बयानों की वजह से भाजपा अध्यक्ष लगातार सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर रहें हैं। हाल में भी उन्होंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए बयान दिए थे। अपनी इस शैली की वजह से ही वह लगातार दूसरी बार भाजपा अध्यक्ष के रुप में केंद्रीय नेताओं की पसंद हैं। यही कारण है कि उनपर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे टेलीफोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली।