भाटपाड़ा मे धर्म जागरण समन्वय(बैरकपुर संगठनिक) ने मनाया बलिदान दिवस !
भाटपाड़ा (बैरकपुर) के विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा नेता प्रियंगु पांडेय ने मनाया बलिदान दिवस
भाटपाड़ा, बैरकपुर : धर्म जागरण समन्वय(बैरकपुर सांगठनिक जिला)के तरफ़ से आज बलिदान दिवस मनाया गया जिसमे उपस्थित थे बैरकपुर जिला के संयोजक श्री राजेन्द्र कुमार साव अगुआई में निधि प्रमुख श्री प्रियांगू पाण्डेय के भाटपाड़ा निवास पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 67 वी बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दिया गया एवं बारम्बार नमन किया गया!इसमें उपस्थित थे अशोक सोनी जी,बिनोद साव जी,बिशु दा,आकाश मल्लाह एवं सभी कार्यकर्तागण ,जैसे कि आप कभी जानते है विशिष्ट समाजसेवी एवं युवा नेता श्री प्रियांगू पाण्डेय जी कोरोना से संक्रमित हैै उसके बाद वे क्वारंटाइन में है वे क्वरंटाईन मे रहते हुए भी निरंतर अपने कार्य को करते जा रहे है !
आज उन्होंने जय माँ भारती की आवाज़ को बुलंद करते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी जी का संघर्ष का देन है कि आज पश्चिम बंगाल का भूखंड भारतवर्ष में है,श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ही सर्वप्रथम जम्मू और कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जा का विरोध किए थे,उनका कहना था कि एक देश में एक प्रधान,एक विधान और एक संविधान होना चाहिए, इसके लिए संघर्ष करते हुए बिना किसी अनुमति के वो जम्मु काश्मीर (J &K) में प्रवेश कर आंदोलन किए उनके साथ धोखा करते हुये एवं राजनितिक साजिश के तहत नेहरू और शेख अब्दुल्ला ने मिलकर उन्हें गिरफ्तार करवाया और कुछ दिनों के बाद 23 जून 1953 को जॆल में उनको रहस्मय ढंग से मौत हो गया , प्रियंगु पांडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रेरणा के श्रोत है!
इस वर्ष बलिदान दिवस पर हमलोग मोदीजी और अमित शाह जी समेत भाजपा की सरकार के कारण उनके आत्मा की शांति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि दे पा रहे है क्योंकि अब जम्मु काश्मीर (J&K )पूर्ण रूप से भारत का अंग बन चुका है, कश्मीर से 370 और 35A जैसे गंदे कानून को प्रधानमंत्री मोदीजी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के निर्णय से निरष्त किया गया है !
उनका स्वप्न अखंड भारत का भविष्य में अवश्य पूरा होगा!