South 24 Parganas
मटियाबुर्ज में किया गया तिरंगा रैली का आयोजन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सेवा संघ ने वीर शहीदों के समर्थन में वार्ड 137 के केशो राम गेट से भगार मैदान तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह तिरंगा यात्रा केसोराम से शुरू होकर मुदियाली बाजार पहाड़पुर रोड, फतेहपुर बाजार होते हुए भगार मैदान में जाकर समाप्त हुआ. पूरा इलाका ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘अमर शहीदों का बलिदान, नहीं भूलेगा हिंदुस्तान’ के नारों से गूंज उठा. इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों देशभक्ति युवाओं ने भाग लिया.