Kolkata
यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कोलकाता की ओर से हिंदी कार्यशाला का आयोजन
हावड़ा- क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कोलकाता की ओर से हिंदी कार्यशाला का आयोजन संस्थान कार्यालय लिलुआ हावड़ा में किया गया। कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोलकाता के सचिव डॉ. प्रियंकर पालीवाल विशिष्ट अतिथि थे। संस्थान के प्रभारी, उपनिदेशक डॉक्टर यूनिस मुंशी ने संस्थान द्वारा हिंदी ने कामकाज को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी अनुसंधान अधिकारी डॉक्टर मो.मसीहुज्जमा अंसारी ने किया।कार्यक्रम में पत्रकार वेंकटेश्वर त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किया।