डेस्क, बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले भाजपा जगह-जगह जाकर सभाएं कर रही है. इसी बीच 31 जनवरी को हावड़ा जिला के डुमुरजला स्टेडियम में भाजपा के एक सभा का आयोजन किया गया.
इस सभा में स्मृति ईरानी सहित भाजपा के कई बड़े-बड़े नेता तथा हाल ही में तृणमूल से भाजपा में आए हुए कई नेता शामिल थे.
इस सभा में भारती घोष, शुभेंदु अधिकारी, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया सहित कई अन्य नेता भी शामिल थे. सभा समाप्त होने के बाद जब भारती घोष से पूछा गया कि इस बार बंगाल चुनाव कितने साफ-सुथरे तरीके से होगा, तो उनका जवाब कुछ ऐसा था.
भारती घोष का कहना था कि जितना कोशिश हम चुनाव को साफ-सुथरे तरीके से करवाने का करेंगे, ठीक उतना ही कोशिश वह चुनाव को गंदा करने के लिए करेंगे.
‘गंदा करने से’ उनका तात्पर्य बूथ कैपचरिंग या वोटर को डराने धमकाने से है. उनका कहना है कि टीएमसी के लोग जनता के मताधिकार को छीनने का जितना कोशिश करेंगे, उसका 100 गुना अधिक कोशिश हम करेंगे कि राज्य की हर एक जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना मतदान कर सकें.
उनका दावा है कि इससे पहले जितने भी चुनाव बंगाल में हुए, उन सब में टीएमसी के लोगों के द्वारा हर बूथ को कैप्चर कराया जाता था और पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया जाता था.
बूथ में केवल एक पोलिंग एजेंट दिया जाता था और वह भी टीएमसी के लिए ही काम करता था. ऐसे में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करें भी तो कैसे. उनका यह भी दावा है कि टीएमसी के लोग घर-घर जाकर लोगों को डराया करते थे या वोटर कार्ड छीन लिया करते थे. जिससे कि लोग मतदान न कर सके. उनके अनुसार राजनीतिक हिंसा में पश्चिम बंगाल का स्थान सर्वोपरि है.
राजनीति के मामले में जितनी हिंसा अन्य राज्यों में की जाती है, उससे कई गुना ज्यादा हिंसा पश्चिम बंगाल में होता है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कि सरकार जनता को धोखा देती है, जैसा कि वह अब ‘स्वास्थ्य साथी’ कार्ड के नाम पर कर रहे हैं.
भारती ने तृणमूल पर यह भी आरोप लगाया कि वह चोरी करती है उनके अनुसार तृणमूल के नेता टीका से लेकर के स्लोगन तक चुराते हैं.
उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का एक स्लोगन ‘हरे कृष्णा हरे हरे, बीजेपी घरे घरे’ को भी तृणमूल द्वारा चुराकर ‘हरे कृष्णा, हरे हरे टीएमसी घरे घरे’ कर दिया गया.
उनका कहना है कि टीएमसी को चोरी करने की आदत ऐसी पड़ चुकी है कि वह वोट भी चुराना शुरू कर चुके हैं. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि जनता जनार्दन इस बार भारतीय जनता पार्टी के साथ है. ऊपर लिखी हुई सारी बातें भारती घोष द्वारा कही गई हैं.