सौरभ गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (48) को रविवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें एक ही माह में दो बार एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा.
अपोलो अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि दादा की तबीयत पहले से बेहतर है. विदित हो कि उन्हें 27 जनवरी को महानगर के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 28 तारीख को दूसरी बार उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी और धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट भी डाले गये.
मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की उपस्थिति में अस्पताल के चिकित्सकों ने गांगुली की एंजियोप्लास्टी की. ज्ञात हो कि सौरभ ने दो जनवरी को अपने आवास पर व्यायाम करते समय सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जांच से पता चला कि उनकी धमनियों में तीन अवरोध हैं और उसे ठीक करने के लिए उन्हें एक स्टेंट भी लगया गया था.पहली एंजियोप्लास्टी के बाद वह सात दिन अस्पताल में थे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी गयी थी.