हावड़ा ज्ञान पीठ में शिक्षक दिवस मनाया गया

हावड़ा: हावड़ा ज्ञान पीठ विद्यालय में शिक्षक दिवस विशेष अवसर पर भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद , महान दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया।
स्कूल के सचिव डॉ. शालिग्राम शुक्ल व प्रधानाध्यापक श्री लालजी शुक्ला ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छवि पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात शिक्षा के जनजागृति के लिए सब पढे सब बढ़े कार्य क्रम कर के बच्चों को शिक्षा सामग्री दीया गया।
वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शालिग्राम शुक्ल (उमेश चन्द्र कालेज), प्रधानाध्यापक श्री लालजी शुक्ला (हावड़ा ज्ञान पीठ), श्री भृगुनाथ पाठक (शिक्षा निकेतन), शिक्षिका नंदनी यादव (हावड़ा ज्ञान पीठ) व अन्य वरिष्ठ शिक्षक और समाजसेवी प्रियंका साव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अहम भूमिका समाजसेवी राकेश गुप्ता का रहा, हावड़ा ज्ञान पीठ के संचालक सुनील शुक्ला ने कहा की” शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है”।