पूर्व भारतीय क्रिकेटर कोच प्रणव राय ने किया बच्चों को प्रोत्साहित
डेस्क: ऑल बंगाल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12,का 2वां सीजन हावड़ा में खेला गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें खेल रही थी। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऑल बंगाल अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 8 मार्च से हो गयी थी। इस टूर्नामेंट को हावड़ा के लिलुआ गवर्नमेंट स्वेटर क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया।
इस टूर्नामेंट में डीजल क्रिकेट एकेडमी, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, उत्पल चटर्जी क्रिकेट एकेडमी, बॉर्नविटा क्रिकेट एकेडमी, ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी, शिव शंकर पाल क्रिकेट एकेडमी, जगाछा थाना क्रिकेट एकेडमी, इंडियन बॉयज एथलेटिक क्लब, आरसी स्पोर्ट्स, बादल बोस क्रिकेट एकेडमी, प्रोचेस्टा क्रिकेट एकेडमी अंडर 12 टीम के बेहतरीन प्रतिभा वाले खिलाड़ी खेल रहे थे।
फाइनल मैच में मैच पहले बैटिंग करते हुए विजन क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट खोकर 121 रन 20 ओवर की पारी खेलकर बनाया। वहीं दूसरी तरफ आरसी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों ने 2 विकेट खोकर 15 दिन बराबर 3 बॉल में मैच जीत लिया और बंगाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के विजेता बन गए।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय टेस्ट के प्रमुख खिलाड़ी बंगाल टीम के अंडर 6 टीम के कोच राज उपस्थित थे साथ ही समाजसेवी हिला लालजी पंजवानी, समाजसेवी राजेश सिंह जबकि आयोजन कर्ता राजेश पांडे, हनुमान अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, देव कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.