Crime
बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 10 कबूतरों को बचाया
डेस्क: सीमा सुरक्षा बल ने नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में पक्षियों की तस्करी को नाकाम करते हुए 10 विभिन्न रंगो कबूतरों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया।
दिनांक 11 मार्च, 2022 को तकरीबन 0900 बजे 54 वीं वाहिनी की सीमा चौकी मटियारी के मुस्तैद जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर दिया और उनके चंगुल से एक पिंजरों में भिन्न भिन्न रंगो के कुल 10 कबूतर को बचा लिया।
बचाए गए पक्षियों को वन विभाग राणाघाट को सौंप दिया गया हैं।
54 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर श्री देश राज ने बताया की सीमा पर होने वाली पक्षियों की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हम किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।