लिलुआ गवर्नमेंट क्वार्टर के खेल मैदान में ऑल बंगाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
डेस्क;हावड़ा. लिलुआ गवर्नमेंट क्वार्टर के खेल मैदान में मंगलवार को ऑल बंगाल ऑल अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन समाजसेवी उमेश शुक्ला ने किया। मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उमेश शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है। उन्होंने कहा कि बच्चों केबलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को खेल भावना के साथ खेलने से लोगों के बीच एकता और भाईचारा का संदेश जाता है।
आयोजक टीम के संयोजक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। उदघाटन मैच चंदननगर ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी और लिलुआ विजन क्रिकेट एकेडमी की टीम के बीच हुआ, जिसमें विजन एकेडमी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6विकेट खोकर 136 रन बनाये, जबकि चंदननगर ग्लोबल टीम जवाबी पारी खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बना कर आल आउट हो गई। इस प्रकार विजन की टीम ने 41 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना स्थान बरकरार रखी।
41 रन बनाने वाले खिलाड़ी रूद्र पांडे को मैच के हीरो रहे। वही चंदननगर ग्लोबल के मिस्बाह उल हक 2 विकेट लेने के साथ अच्छे रन बना कर टीम को मजबूती दी।
वहीं दूसरा मैच बॉर्नविटा और लिलुआ स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच हुआ, जिसमें बाजी बॉर्नविटा ने मारी। दर्शकों ने कई अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के खेल को सराहा। मौके विजन क्रिकेट एकेडमी के कोच कपूर चंद्र अग्रवाल, आयोजन समिति के सचिव राजेश पांडे, संचालन कमेटी के बैजू झा, प्रदीप टीबड़ेबाल, देव मिश्रा, डॉक्टर मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।