Crime
तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने मानव बालों की बड़ी खेप की जब्त
डेस्क: दिनांक 03 मार्च 2022 को तकरीबन 0330 बजे सीमा सुरक्षा बल ने तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 38 किलो मानव बाल जब्त किए। घटना नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके की है जिसमें 82 वीं वाहिनी की सीमा चौकी ब्रह्मनगर के जवानों ने बालों से भरे 10 बोरे पकड़े जिनका कुल वजन 38 किलो पाया गया।
जब्त किए गए सामान को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस, तेहट्टा को सौंप दिया गया। सीमा सुरक्षा बल के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का अनुभव हो रहा है। आगे अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा की हम किसी भी सूरत में अपने इलाके से तस्करी नहीं होने देंगे।