मंजूषा चौधरी, डेस्क
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार उच्चतम स्तर पर है. चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां नए-नए हथकंडे अपना रही हैं. नया नया प्रयोग कर रही हैं.
नए स्लोगन रचे जा रहे हैं तो कहीं कैंपेनिंग की नई स्ट्रेटजी बनायी जा रही है. कहीं युवाओं को आकर्षित करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है.
रविवार को दिनभर राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार को लेकर व्यस्त रहीं. विविध रोड शो जनसभाएं और कार्यक्रम आयोजित किए.
भाजपा की ओर से कोलकाता में रन फॉर मोदी कैंपेन चलाया गया.
यह मैराथन दौड़ कोलकाता के श्याम बाजार मोड़ स्थित नेताजी की मूर्ति के सामने से शुरू हुई, जिसमें भाजपा के युवा कार्यकर्ता गाना बजाना के साथ मोदी के नारों के साथ आगे बढ़े. इस बीच नुक्कड़ नाटक और नुक्कड़ सभाएं भी की गईं.
तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करू।। #RunForModi https://t.co/jdK3dG8YC8
— Adarsh Mishra (@adarshmishra127) February 21, 2021
मैराथन दौड़ स्वामी विवेकानंद के पुश्तैनी घर तक आयोजित की गयी. इसमें हाल ही में भाजपा से जुड़े बांग्ला फिल्मों के अभिनेता हिरण चटर्जी भी मौजूद थे. उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इसमें राष्ट्रीय स्तर के भी कई युवा मोर्चा नेता और भाजपा नेता शामिल हुए.