बंगाल की जनता को कोरोना से मिली राहत, नए मामलों में आई काफी गिरावट
अभिषेक पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामलों में काफी कमी आई है. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना मामलों में काफी गिरावट आ गई है.
उनके अनुसार गत सोमवार को 1 दिन में कोरोनावायरस के केवल 133 मामले ही दर्ज किए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट भी करीब 98 प्रतिशत हो गया है.
निजी अस्पतालों के चिकित्सकों का भी यह कहना है कि अब कोरोनावायरस के मामले पहले के मुकाबले काफी कम आ रहे हैं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 573000 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 559000 मरीज रिकवर कर चुके हैं.
जबकि भारत में कोरोनावायरस की संख्या 10.9 मिलियन के पार जा चुकी है. जिसमें से लगभग 10.6 मिलियन मरीज रिकवर कर चुके हैं. स्वास्थ विभाग की माने तो अब कोरोनावायरस के बढ़ने की संभावना काफी कम है.
दरअसल देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू हो चुकी है. ऐसे में देश की जनता को कोरोनावायरस से काफी राहत मिली है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिनका पालन कर आप स्वस्थ रह सकते हैं.
इस दिशा निर्देश में बताया गया है कि आप को अधिक से अधिक शुद्ध पानी पीना है. साथ ही नारियल पानी का सेवन भी करना है. मौसमी फलों का सेवन भी करना बेहतर होगा. ऐसा करके आप अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं.