HowrahPolitical

राजीव बनर्जी के बीजेपी में शामिल होने से टीएमसी कार्यकर्ता नाराज, बाकड़ा में किया हंगामा

डेस्क, पश्चिम बंगाल के पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल के सड़कों पर मचा हंगामा. पश्चिम बंगाल की सड़के थोड़ी देर में रणभूमि बन गई.
राजीब बनर्जी के तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया. आक्रोश इतना ज्यादा बढ़ा कि TMC के कार्यकर्ताओं ने 2 जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया.

गौरतलब है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को बुरे तरीके से डंडे और लाठियों से मारा गया.

बताया जा रहा है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं के इस हमले के कारण भाजपा के लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं. जिसमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. दोनों को एस एस के एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी की जनसभा खत्म होने के बाद ये सभी कार्यकर्ता बाइक और बस से डुमुरजला से वापस लौट रहे थे.

अचानक इसी दौरान बाकड़ा में तृणमूल समर्थकों ने इन पर हमला कर दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले के वीडियो को वायरल कर दिया गया. इस वीडियो से  कार्यकर्ताओं को बुरी तरीके से लाठी और डंडे से पीटे जाने का दृश्य सामने आया. इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस जल्द से जल्द वारदात स्थल पर पहुंची.  बताया जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button