दक्षिण कोलकता ज़िला के भारतीय जनता युवा मोर्चा मेटियाब्रुज मंडल 3 के तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वें जयंती के उपलक्ष्य में वार्ड 10 के लालाबागान कल्चरल क्लब में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस रक्तदान शिविर में कोठारी ब्लड बैंक ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम में 72 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम के दौरान दक्षिण कोलकाता युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकुंद झा, इरशाद अहमद, मेटियाब्रुज विधानसभा के कन्वेनर तथागत राय, मंजय रॉय, तपन साहा, चंद्राणी झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे|
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा के मंडल के सभी पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।