अभिषेक पाण्डेय, बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल के कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि अब हरिश मुखर्जी रोड पर भी कमल खिलेगा.
आपको बता दें कि ममता बनर्जी का आवास हरिश मुखर्जी रोड पर ही है हकीकत में भी अब कुछ ऐसा ही दिख रहा है. दरअसल ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी के भी तेवर अब बदले बदले से नजर आ रहे हैं. कार्तिक बनर्जी ने कहा है कि वह अब वंशवाद की राजनीति से परेशान हो चुके हैं.
वह अब इसे खत्म करना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह उन नेताओं से तंग आ चुके हैं जो देश और राज्य के लोगों का जीवन बेहतर बनाने की बात करते हैं और अपने परिवार के लोगों के ही जीवन को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं.
उनके इसी बयान को उनके भाजपा में शामिल होने का पहल माना जा रहा है. आपको बता दें के ममता बनर्जी पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप बहुत पहले से ही लगता चला आ रहा है. उन पर अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को राजनीति में बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है.
इसी को लेकर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री के आवास के निकट हुए एक सभा में कार्तिक बनर्जी ने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई नेता जनता के जीवन को बेहतर ना बनाकर केवल अपने ही परिवार के सदस्यों का जीवन बेहतर बनाएं.