South 24 Parganas
जरूरतमंदों की मदद कर किया नये साल का स्वागत
कोलकाता. नये साल का स्वागत पूरी दुनिया में लोग जश्न-उल्लास के साथ करते हैं. वहीं कोलकाता के कुछ युवाओं ने 2021 का स्वागत महानगर के जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद करके किया. 31 दिसंबर की देर रात कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए यूनाइटेड ब्वॉयज के युवाओं ने ठंड में ठिठुर रहे लोगों को शीत वस्त्र व पोशाक देने के साथ भोजन करवाया. फुटपाथ पर सो रहे गरीबों के बीच उन्होंने कंबल बांटे और हाल चाल पूछा.
देर रात को कोलकाता की सड़कों पर सोने वाले गरीब लोगों का हाल जानने पहुंचे युवाओं ने कहा कि संपन्न लोगों को असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. उनकी टीम में शहर में 200 से अधिक जरूरतमंदों की सहायता की. टीम में आदित्य कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, आदित्य साव, सुप्रिय, उत्तम, स्नेहा, डीना, मनोज कुमार राय मौजूद थे.