DistrictKolkataSocialSouth 24 Parganas

लायंस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 बी 2 द्वारा केबिनेट शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही भव्य रुप सेzoom और यूट्यूब पर मनाया गया lचूॅकि इन विषम परिस्थिति और वैश्विक आपदा की घड़ी में प्रत्यक्ष रूप से इस समारोह को कर पाना सम्भव नहीं था इसलिए वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम को किया गया । कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कोरोना विश्व में चाहे कितनी भी आपदा ले आए, विनाश ले आए ,पर समाज के योद्धा हमारे डॉक्टर, पुलिस, समाजसेवी संस्थाएं ,सभी ने इस कोरोना से जंग लड़ने की ठान ली है। विश्व की सभी लायंस क्लब्स द्वारा समाज की सेवा के लिएअग्रसर होकर मास्क, सैनिटाइजर,पीपीपी किट भोजन आदि बांटा जा रहा है। संगीत और नृत्य के द्वारा एक जागरूकता फैलाई गई। लायन विद्या जैन ,अमित बोथरा और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन जी द्वारा नृत्य के द्वारा समाज को एक संदेश दिया गया। लायन नीरू गोलचा, विद्या जैन विजय जोधानी ,पवन गुप्ता, सहेली चक्रवर्ती, स्वाति गोस्वामी, मंजूश्री गुप्ता , द्वारा एक योद्धा के रूप में प्रस्तुत हो समाज की सेवा के लिए के लिए किस तरह डॉक्टर लगे रहते हैं इसकी झांकी प्रस्तुत की गयी।डिस्ट्रिक्ट 322 बी2 के जिलाधीश लायन अरुण जैन, प्रथम वॉइस गवर्नर लायनअमित बोथरा, द्वितीय लायनवॉइस गवर्नर आनंद जैन, पूर्व जिलाधीश लायन महेंद्र जैन , सेक्रेटरी लायन मंजूश्री गुप्ता और लायन स्वाति गोस्वामी, कोषाध्यक्ष लायन नीरू गोलचा के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट के सभी कैबिनेट सदस्यो ,को शपथ दिलाई गई ।यह शपथ पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन संगीता जाटिया और ए पी सिंह जी द्वारा दिलाई गई ।इस पूरे कार्यक्रम को 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म की तरह बनाया गया था ।इस पूरे कार्यक्रम को संवारने में लायन मनोज परसरामपुरिया, लायन सहेली चक्रवर्ती, लायन त्रिलोक राजगढ़िया और लायन महेंद्र जैन का प्रयास सराहनीय रहा जिसके कारण कार्यक्रम इतने भव्य रुप से प्रस्तुत हो पाया। इस कार्यक्रम को लायन मेंबर्स के साथ-साथ समाज के अन्य लोंगो ने भी देखा तथा सराहा।
लायन डिस्ट्रिक्ट 322 बी2 के सदस्य समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसकी जानकारी मुझे लायन मीना राठी DC मीडिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button