कोलकाता।
पुलिस आयुक्त ने आम लोगों से महामारी की रोकथाम में सहयोग का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर उपाय है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस के जवान जिस तरह से पिछले तीन महीनों से ज्यादा समय से लोगों के साथ मिलकर अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहें हैं, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। कोलकाता पुलिस लगातार सामाजिक कर्तव्यों का भी पालन कर रही है। सीपी ने दुबारा महामारी के नियंत्रण के लिए विभिन्न इलाकों में लाकडाउन पालन करने का आम नागरिकों से अनुरोध किया है।