शनिवार को पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
शनिवार को बंगाल में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया
कोलकाता ,पश्चिम बंगाल :- महाराष्ट्र व दिल्ली की तरह बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। शनिवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूट गया और पहली बार 700 से ज्यादा नए मामले आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 747 नए मामले आए एवं 19 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले और मौतें हैं। इससे पहले लगातार पांच दिनों तक कोरोना के 600 से ज्यादा नए मामले आए थे। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हजार को पार कर गया है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 21,231 हो गया हैं, जिनमें 6329 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में रिकॉर्ड 19 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 736 हो गया हैं, जिनमें कोलकाता में 8, उत्तर 24 परगना व हावड़ा में 3- 3, पश्चिम बर्दवान में दो एवं पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर व मालदह जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 595 मरीजों को छुट्टी दी गई है। हालांकि, सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 14,166 हो गई है। इसके बाद, राज्य में रिकवरी रेट 66.72 फीसदी और डेथ रेट 3.46 फीसदी हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 11,018 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल कोरोना का 5,30,072 सैंपल टेस्ट किए जा चुका हैं।