
कोलकाता : कारगिल विजय दिवस और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में सकमन भाग्य फाउंडेशन और मगध प्रोडक्शन की ओर से शनिवार शाम कोलकाता से सटे हावड़ा में एक यादगार नारी शक्ति सम्मान समारोह के साथ नेशनल फैशन शो आयोजित आयोजित किया गया। हावड़ा के सांतरागाछी स्थित फार्च्यून पार्क पंचवटी होटल में आयोजित इस भव्य रंगारंग समारोह में कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले कई सैन्य अधिकारियों व जवानों की पत्नियों को नारी सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय सेना सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजक व सकमन भाग्य फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी में फैशन शो में बंगाल सहित विभिन्न राज्यों से आईं करीब 60 से ज्यादा युवा महिला प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर अपना जलवा बिखेरा, जो आकर्षण का केंद्र रहा। आटिज्म से पीड़ित दिव्यांग बच्चों ने भी फैशन शो में रैंप पर कैटवाक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसको सभी ने सराहा।
पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
आशुतोष कुमार ने बताया कि नेशनल फैशन शो का यह पांचवां संस्करण था। कोलकाता में यह पहली बार हुआ है। इससे पहले चार बार दिल्ली में यह फैशन शो आयोजित हुआ था।
कार्यक्रम के आयोजन में कोल इंडिया लिमिटेड, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ़्ट) कोलकाता, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ), पीसी चंद्रा ग्रुप, एडिडास, एचसीजी कैंसर केयर व अन्य संस्थानों का सहयोग रहा। इन सभी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।