सीमा सुरक्षा बल ने भारत बांग्लादेश सीमा पर 5.5 लाख के इंजेक्शन पकड़े
डेस्क: दक्षिण बंगाल सीमांत सीमावर्ती इलाके में दिनांक 27 फरवरी, 2022 को तकरीबन 01:15 बजे 08वीं वाहिनी की सीमा चौकी झोरपड़ा के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए 70 पैक्लीटेक्सल(Paclitaxel) इंजेक्शन पकड़े जिनका कुल मूल्य 5.5 लाख है। इन इंजेक्शन को तस्कर भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की फिराक में थे। हालांकि तस्कर बीएसएफ जवानों को देखकर घने अंधेरे का फायदा उठाकर वापस भागने में कामयाब हो गए। जब्त किए गए सामान को कस्टम विभाग माजदियां को सौंप दिया गया।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधो में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आगे उन्होंने बताया की बीएसएफ द्वारा लगातार तस्कर पकड़े जा रहे हैं जिन्हे कानून के मुताबिक सजाएं हो रही है।